businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूरसंचार आयोग की बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी पर चर्चा होगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 decision on full mnp spectrum auction in dots at october 15thनई दिल्ली। दूरसंचार आयोग की बैठक 15 अक्टूबर को होने की संभावना है। इस बैठक में आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी व पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) पर विचार-विमर्श होगा। दूरसंचार विभाग के एक सूत्र ने कहा, "आयोग की बैठक 15 अक्टूबर को होगी। हालांकि, बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन बैठक में एमएनपी, नीलामी कराने वाली कंपनी के लिए एनआईए व अंडमान निकोबार को दूरसंचार संपर्क जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।"

 भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) पहले ही पूर्ण एमएनपी पर अपने अंतिम विचार दे चुका है। इस सेवा के जरिए मोबाइल उपभोक्ताओं को देश में कहीं भी अपना आपरेटर बदलने की अनुमति होगी जबकि उनका पुराना नंबर कायम रहेगा। अभी इस सेवा के तहत सिर्फ उसी दूरसंचार सर्किल में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। समझा जाता है कि स्पेक्ट्रम नीलामी पर दूरसंचार विभाग का कार्यसमूह आयोग के समक्ष अपना अध्ययन रखेगा। आयोग के सदस्यों में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के अलावा इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी विभाग, योजना आयोग, वित्त मंत्रालय तथा औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के प्रतिनिधि शामिल हैं।