रिलायंस जियो के आने से घटेंगी डाटा दर!
Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के 2015 की पहली छमाही में दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखते ही बाजार में गहन प्रतियोगिता पैदा होगी और इससे डाटा दर कम से कम 20 फीसदी घट सकती है। यह बात यहां मंगलवार को फिच रेटिंग्स ने कही।
फिच रेटिंग्स की 2015 परिदृश्य भारतीय दूरसंचार सेवा रिपोर्ट में कहा,जियो के 2015 की पहली छमाही में होने वाले प्रवेश से डाटा बाजार में गहन प्रतियोगिता पैदा होगी और इसे डाटा दर कम से कम 20 फीसदी घट सकती है। जियो मुख्यतया डाटा पर ध्यान देगी।
फिच ने कहा कि बाजार में चल रही प्रतियोगिता के बीच छह दूरसंचार कंपनियां रह जाएंगी क्योंकि 10-12 कंपनियों में मजबूती नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, चार प्रमुख दूरसंचार कंपनियां- भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस-30 अरब डॉलर के बाजार में अपनी हिस्सेदारी 83 फीसदी तक बढा लेगी।