क्रॉम्प्टन ग्रीव्स का दो हिस्सों में होगा विभाजन
Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2014 | 

मुंबई। बिजली, उद्योग और ऑटोमेशन तथा उपभोक्ता क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स का दो हिस्सों में विभाजन होगा और इसका उपभोक्ता उत्पाद कारोबार शेयर बाजारों में सूचीबद्ध रहेगा। कंपनी ने गुरूवार को शेयर बाजारों को नियमित सूचना दी है, जिसमें इस आशय की जानकारी दी गई।
कंपनी ने बताया कि क्रॉम्प्टन ग्रीव्स लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 16 जुलाई 2014 को बेल्जियम के मिशलेन में सालाना रणनीतिक बैठक की थी। इस बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने उपभोक्ता उत्पाद कारोबार को एक अलग सूचीबद्ध कंपनी के रूप में विभाजित करने का फैसला किया है। निदेशक मंडल का मानना है कि इस तरह से दो अलग हिस्से में विभाजित करने से दोनों हिस्सों का बेहतर विकास होगा। कंपनी का कारोबार बिजली, उद्योग और ऑटोमेशन क्षेत्र (बीटूबी) और उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र (बीटूसी) में फैला हुआ है। निदेशक मंडल का मानना है कि इस तरह अलग करने से दोनों हिस्से अपने-अपने महत्वाकांक्षी पथ पर आगे बढ सकेंगे।