businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पशु पालकों की डिमांड से बिनौला खल 50 रुपए महंगी

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cottonseed meal becomes expensive by rs 50 due to demand from cattle farmers 636704-:बाजार में नई बिनौला खल अक्टूबर में आने की संभावना

जयपुर(रामबाबू सिंघल)। पशु पालकों की डिमांड निकलने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में बिनौला खल के भाव 50 रुपए उछल गए। जयपुर मंडी में सोमवार को बिनौला खल 3250 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। जानकारों का कहना है कि बिनौला खल का पुराना स्टॉक समाप्त होने के कारण इसकी आपूर्ति कम हो रही है, लिहाजा बिनौला खल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। बाजार में नई बिनौला खल अक्टूबर में आने की संभावना है। तब तक दामों में तेजी बने रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि देश में पशुधन के लिहाज से राजस्थान प्रमुख राज्य है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि कमजोर लिवाली के चलते वर्तमान में अधिकांश पशु आहार जिंसों में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं है। थोक मंडियों में फिलहाल लाल तिल डली 5500 रुपए तथा लाल तिल पपड़ी के भाव 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास स्थिर चल रहे हैं। उधर पश्चिम बंगाल में नई लाल तिल्ली जून के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। इस बीच सरसों खल जयपुर के भाव आज यहां 2610 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मस्टर्ड केक निवाई का भाव 2550 रुपए प्रति क्विंटल कोट किया गया। सरसों सीड निवाई 5075 रुपए तथा सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 5375 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी। एक्सपेलर सरसों तेल निवाई का भाव 9725 रुपए प्रति क्विंटल बताया गया। देश भर की उत्पादक मंडियों में सोमवार को सवा छह लाख बोरी सरसों की आवक होने की खबर है।

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]