मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 134.93 अंकों की मजबूती के साथ 29,119.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.40 अंकों की बढ़त के साथ 8,984.20 पर कारोबार करते देखे गए। [@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]
[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]
[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]