चीन के बाजार के प्रति कोका कोला आश्वस्त
Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2016 | 

बीजिंग। चीन के बाजार की क्षमताओं को लेकर कोका कोला को पूरी तरह आश्वस्त है।
कोका कोला के ग्रेटर चीन और दक्षिण कोरिया के उपाध्यक्ष झांग जियांताओ ने
कहा कि चीन कोका कोला के लिए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
झांग के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी चीन की शहरीकरण प्रक्रिया की प्रगति को ध्यान में रखते हुए काफी आश्वस्त है।
झांग
का कहना है कि कोका कोला के लिए खाद्य सुरक्षा, पर्यावरणीय सुरक्षा और सतत
विकास सर्वाधिक जरूरी है। चीन की अर्थव्यवस्था 2015 में सालाना आधार पर
6.9 प्रतिशत बढ़ी है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)