कोयला घोटाला : जेएसपीएल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2014 | 

नई दिल्ली। सीबीआई ने 1993-2005 की अवधि में कोयला खानों के आवंटन घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और कुछ अन्य के खिलाफ कथित धोखाधडी तथा भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि कोयला खान आबंटन घोटाला मामले में उसकी जांच के सिलसिले में यह 36वीं प्राथमिकी है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कथित आपराधिक साजिश तथा धोखाधडी को लेकर जिंदल स्ट्रिप्स लिमिटेड (अब जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड) तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत ताजा मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के तुरंत बाद एजेंसी ने छत्तीसगढ के रायगढ में चार स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार मामला गेरे पलमा 4:1 कोयला ब्लॉक जिंदन स्ट्रिप्स लिमिटेड तथा जेएसपीएल को आवंटित किए जाने से संबद्ध है। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि ताजा मामला 26 सितंबर, 2012 को दर्ज प्रारंभिक पूछताछ का नतीजा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि जेएसपीएल फिर कहती है कि उसने हर काम देश के कानून के हिसाब से किया है और वह कानून सम्मत तरीके से चलने वाली कंपनी है। इस कंपनी के खिलाफ झारखंड के बीरभूम जिले के अमरकोंडा मुरदंगला कोयला ब्लॉक के 2008 के अवंटन के मामले में धोखाधडी और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के कथित आरोप में पहले से ही सीबीआई जांच चल रही है। इस मामले में कंपनी के चेयरमैन और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल से पूछताछ की जा चुकी है।