businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया ने दिसंबर तिमाही में कमाया 8,491 करोड़ रुपए का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 coal india earned a profit of rs 8491 crore in the december quarter announced dividend 699139नईदिल्ली। कोल इंडिया ने सोमवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 8,491.22 करोड़ रुपए रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफा में सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 10,291.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 
तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5.6 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी की ओर से इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी तय की गई है और इस भुगतान 26 फरवरी को किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनी डिविडेंड के लिए पात्र लोगों के नाम तय करती है। अगर रिकॉर्ड डेट पर आपके डीमैट खाते में शेयर हैं तो आपको डिविडेंड मिलता है। 
इससे पहले सितंबर तिमाही में कोल इंडिया ने 6,289 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो कि समान अवधि में दर्ज किए गए 8,049 करोड़ रुपये के मुनाफे से 22 प्रतिशत कम था। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वित्त वर्ष 1975-76 के दौरान कंपनी का कुल उत्पादन 89 मिलियन टन (एमटी) था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 8.7 गुना बढ़कर 773.6 एमटी हो गया है। 
कोल इंडिया अपनी पूरी आपूर्ति का 80 प्रतिशत कोयला अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दरों पर कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को देता है। सीआईएल बिजली की कीमतों को कम रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोल इंडिया की अगुवाई में भारत का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर 2024 के दौरान 5.33 प्रतिशत बढ़कर 97.94 एमटी तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 92.98 एमटी था। - खासखबर नेटवर्क

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]