businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्लब महिंद्रा ने पावागढ़ लॉन्च के साथ गुजरात में किया अपने रिसॉर्ट पोर्टफोलियो का विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 club mahindra expands its resort portfolio in gujarat with the launch of pavagadh 678609मुंबई। महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड क्लब महिंद्रा ने गुजरात में अपना नया रिसॉर्ट क्लब महिंद्रा पावागढ़ लॉन्च किया है। यह नया रिसॉर्ट, सदस्यों को पावागढ़ की पहाड़ियों और विशाल कृषि क्षेत्र की खूबसूरती में डूबने का मौका प्रदान करता है। 
क्लब महिंद्रा पावागढ़ वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, उदयपुर, नासिक, उज्जैन और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों के निकट है और प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श गंतव्य है। पावागढ़, अपने सुंदर नज़ारे और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यह शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के लिहाज़ से सदस्यों को आकर्षित करता है। 
यह रिसॉर्ट उन परिवारों के लिए बनाया गया है जो पावागढ़ में आरामदेह माहौल में घूमना-फिरना चाहते हैं और एक-दूसरे से जुड़ना चाहते हैं। क्लब महिंद्रा पावागढ़ रिसॉर्ट में 100 सुसज्जित कमरे हैं और यह 7 एकड़ में फैला हुआ है। यहां मेहमान विभिन्न किस्म के अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इस रिसॉर्ट में करीने से सज़े खूबसूरत बगीचे, स्विमिंग पूल, एक मल्टी-क्विज़ीन वाले रेस्तरां और विभिन्न गतिविधियों के लिए पर्याप्त खुली जगहें हैं। 
यह खूबसूरत रिसॉर्ट इनडोर और आउटडोर लिविंग स्पेस को मिलाकर आराम करने एकदम सटीक जगह है गुजरात में क्लब महिंद्रा पावागढ़ के लिए बुकिंग अब क्लब महिंद्रा की वेबसाइट और ऐप पर शुरू हो गई है। 
महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, मनोज भाट ने इस लॉन्च पर अपनी टिप्पणी में कहा, "यह लॉन्च हमारे सदस्यों के लिए घूमने-फिरने के शानदार अवसर तैयार करने के प्रति हमारी ब्रांड की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। 
यूनेस्को-सूचीबद्ध चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क से करीब होने के कारण यह रिसॉर्ट सांस्कृतिक समृद्धि का अहसास कराता है। यह लॉन्च असाधारण तरीके से छुट्टी बिताने में मदद करने के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाता है जो आराम, संस्कृति और प्रकृति का सहज मेल प्रस्तुत करता है।

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]