businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान में ‘क्लब महिंद्रा भरतपुर’ लॉन्च, सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीव देखने का आनंद

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 club mahindra bharatpur launched in rajasthan enjoy cultural heritage and wildlife viewing 676920मुंबई। महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड क्लब महिंद्रा ने राजस्थान में अपने नए रिसॉर्ट क्लब महिंद्रा भरतपुर के लॉन्च की घोषणा की है। यह नया रिसॉर्ट इस क्षेत्र में क्लब महिंद्रा के पोर्टफोलियो के विस्तार का प्रतीक है, जो सदस्यों को घूमने-फिरने के लिए असाधारण विकल्प प्रदान करता है। यहां भरतपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ रिसॉर्ट के शांत तथा सुंदर परिवेश का आनंद लिया जा सकता है। 
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और भारत के सबसे मशहूर पक्षी अभयारण्यों में से एक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाके में स्थित यह रिसॉर्ट मेहमानों को वन्यजीव और विरासत के असाधारण मिश्रण का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है और इस तरह यह प्रकृति तथा पक्षी प्रेमियों के लिए जरूरी जगह है। यह रिसॉर्ट 10 एकड़ में फैला है और यहां खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए 59 कमरे हैं, जिनमें होटल यूनिट और स्टूडियो श्रेणियां शामिल हैं। यहां पारंपरिक विरासत के आकर्षण के साथ भव्य साज-सज्जा का मिश्रण दिखता है। रिसॉर्ट के रेस्तरां में मेहमान स्थानीय और मल्टीक्विजीन के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। 
यहां स्थानीय क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजन की पेशकश की जाती है। रिसॉर्ट में फिटनेस और आराम के लिए एक स्पा, जिम और स्विमिंग पूल भी है। रिसॉर्ट विशेष अवसरों के लिए विशेष भोज के आयोजन का विकल्प भी प्रदान करता है। यहां एक विशाल लॉन है जिसमें 500 मेहमानों तक की व्यवस्था की जा सकती है और यह यादगार आयोजनों के लिए प्राइवेसी और गरिमा प्रदान करता है। क्लब महिंद्रा भरतपुर की खासियत यह है कि यह भारत के सबसे मशहूर पक्षी अभयारण्यों में से एक, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के बहुत करीब है। 
इस अभयारण्य में पक्षियों की 370 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं और इस तरह यह रिसॉर्ट प्रकृति प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए शानदार जगह है। रिसॉर्ट के चारों ओर बेपरवाह घूमते मोरों का नज़ारा, मेहमानों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। राजस्थान में क्लब महिंद्रा भरतपुर के लिए बुकिंग, अब क्लब महिंद्रा की वेबसाइट और ऐप पर शुरू हो गई है। भरतपुर में रिसॉर्ट के अलावा कई तरह के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आकर्षण हैं। 
आगंतुक अपनी मशहूर लोहागढ़ किला घूमने जा सकते हैं या भरतपुर पैलेस और संग्रहालय की भव्यता निहार सकते हैं, जो मुगल और राजपूत वास्तुकला के मिश्रण को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। इसके अतिरिक्त, मेहमानों के पास दिन भर में फतेहपुर सीकरी और ताजमहल घूम कर आने का भी मौका होता है, जो सांस्कृतिक अनुभव को और बढ़ा देता है। रिसॉर्ट सुविधाजनक स्थान पर स्थित है। भरतपुर रेलवे स्टेशन यहां से केवल 5.9 किमी दूर है और आगरा हवाई अड्डा केवल 52.6 किमी दूर है। इस तरह यहां पूरे साल आसानी से घूमने जाया जा सकता है। 
महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, मनोज भाट ने इस नए रिसॉर्ट के साथ हुए विस्तार पर अपनी टिप्पणी में कहा, "क्लब महिंद्रा में, हम पारिवार के साथ छुट्टियां बिताना शानदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भरतपुर में हमारा नया रिसॉर्ट इस वादे को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। यह विस्तार वित्त वर्ष 30 तक रूम कैपेसिटी (कमरों की संख्या) को दोगुना कर 10,000 करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। हम अपने सदस्यों का इस खूबसूरत गंतव्य पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]