चीन की पहली छमाही में जीडीपी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2016 | 

बीजिंग। चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2016 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जीडीपी 6.7 प्रतिशत बढक़र 34060 अरब युआन (5080 अरब डॉलर) तक पहुंच गया है।
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को कहा कि साल की पहली छमाही में चीन की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन स्थिर और उम्मीदों के मुताबिक है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन पूरे साल के मुख्य विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है।