businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के बैंकों का एसबीआई, आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक के साथ करार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china banks signed the agreement with SBI, ICICI and AXIS bankनई दिल्ली। एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ चाइना (चाइना एक्जिम बैंक) और चाइना डेवलपमेंट बैंक कारपोरेशन (सीडीबी) ने एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक के साथ विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को सुविधा प्रदान किया जा सके। एसबीआई ने कच्चा माल, उर्जा उपकरण, मैकेनिकल व इलेक्ट्रानिक उत्पादों के आयात के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ 1.8 अरब डालर की ऋण सुविधा का एक समझौता किया। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों द्वारा चीनी उत्पादों व सेवाओं के आयात में वित्त पोषण के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ एक अरब डालर के अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। एक्सिस बैंक ने भारत में परिचालन कर रही चीनी कंपनियों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए सीडीबी के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।