businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चिदंबरम का दावा,निवेश का माहौल सुधरा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chidambaram claims, economic scenerio has improvedनई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने शनिवार को दावा किया कि उनके कार्यकाल में उठाए गए कदमों की वजह से अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर चल रही है। चिदंबरम ने कहा कि वित्तीय घाटे पर रोक लगाई गई है व निवेश के माहौल को सुधारा है।

उन्होंने कहा,कर राजस्व अनुमान से ज्यादा या कम रहा है। करीब 5500 करोड रूपये प्रत्यक्ष कर से जुटाए गए हैं, जो कि अनुमान से अधिक हैं। अप्रत्यक्ष कर से जुटाए गए राजस्व में 17,000 करोड रूपये की गिरावट आई है। राज्यों के हिस्से को घटाने और गैर करों से जुटाए गए राजस्व के अनुसार वित्तीय घाटे में 8400 करोड रूपये की कमी हुई है।

उन्होंने कहा कि चालू खाता घाटा वित्त वर्ष की समाçप्त पर 32 अरब डॉलर रहा, जो इससे पूर्व के साल में यह 88 अरब डॉलर था। चिदंबरम ने दावा किया कि निवेश मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने परियोजना निगरानी समूह के जरिए देश में निवेश के माहौल को सुधारने की दिशा में अच्छा काम किया है।