businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पूर्व वित्त मंत्री की सोना आयात से अंकुश न हटाने की सलाह

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chidambaram advises against lifting curbs on gold importsमुंबई। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोने के आयात पर अंकुश नहीं हटाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि इन अंकुशों की वजह से मिलने वाला लाभ तस्करी बढने की वजह से होने वाले नुकसान से अधिक है। चिदंबरम ने सप्ताहांत कहा, "नहीं, मेरे विचार में अभी नहीं।" उनसे पूछा गया था कि क्या अंकुश हटाने का समय आ गया है। चालू खाते के घाटे (कैड) के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने सोने के आयात पर अंकुश लगाए थे।

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए थे। सोने की तस्करी गतिविधियां बढने की चिंता के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि सोने के आयात पर अंकुश के लाभ कहीं अधिक हैं। सोने के आयात की वजह से कैड पर पडने वाले असर के मद्देनजर पूर्ववर्ती सरकार ने सोने पर आयात शुल्क तीन बार बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा आयातकों के लिए 80:20 नियम के तहत सोने के एक हिस्से के निर्यात को अनिवार्य कर दिया था। कुछ अनुमानों के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2014 में देश में 200 टन सोने का आयात होगा। भारत के परिदृश्य में सुधार के अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एसएंडपी के कदम के बारे में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि इसकी वजह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हासिल होने वाली 5.7 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर है।