चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एनआईआरएफ-2024 रैंकिंग में 20 वें स्थान पर, फार्मेसी, इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2024 | 
चंडीगढ़। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) घड़ूआं ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 के 9वें संस्करण में 20वां रैंक हासिल करके देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में अपनी निरंतर बढ़त जारी रखी है।
एनआईआरएफ रैंकिंग-2024 में भारत के निजी और सरकारी दोनों विश्वविद्यालयों में 20वां स्थान हासिल करके, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर शिक्षा, प्लेसमेंट, अनुसंधान और नवाचार में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।
साल 2012 में स्थापित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मात्र 12 साल की छोटी सी अवधि में आईआईटी और आईआईएम जैसे भारत के कुलीन शैक्षणिक संस्थानों में शामिल कर हो गई है।
साल 2023 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने देश के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के बीच एनआईआरएफ रैंकिंग में 27वां स्थान हासिल किया था। पिछले साल की अपनी रैंकिंग से 7 पायदान ऊपर उठते हुए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस साल 20वां स्थान हासिल किया है।
शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग (एनआईआरएफ-2024) के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने सभी विषयों में अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है तथा उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में उभरी है। इंजीनियरिंग में शानदार प्रदर्शन के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) ने पिछले साल के 38वें स्थान की तुलना में इस साल 32वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह, यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट संस्थानों में पिछले साल की तरह ही इस साल भी 36वां स्थान हासिल किया है। इस तरह, सीयू उत्तर भारत के विश्वविद्यालयों में शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों में शामिल रहा है।
फार्मेसी में, यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष NIRF के संस्करण में शानदार प्रदर्शन के साथ 20 वीं रैंक हासिल की है, जबकि पिछले वर्ष इसकी रैंक 34वीं थी। 2 पायदान ऊपर उठते हुए, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत में आर्किटेक्चर और प्लानिंग में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में उभरी है। इस वर्ष एनआईआरएफ 2024 के अनुसार 13वें स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष 15वें स्थान पर थी। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आर्किटेक्चर और प्लानिंग के लिए शीर्ष संस्थान के रूप में उभरी है।
राज्यसभा सांसद तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि साल 2012 में स्थापित हमारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मात्र 12 वर्षों की छोटी सी अवधि में भारत के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है।
एनआईआरएफ रैंकिंग हमारे छात्रों को प्रदान किए जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों, सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतरीन सुविधाओं का प्रमाण है। हमारी 20वीं रैंक शिक्षा, प्लेसमेंट, शोध और नवाचार में हमारे उच्च मानकों को प्रदर्शित करती है। इस रैंकिंग ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को आईआईटी और आईआईएम जैसे भारत के कुलीन शैक्षणिक संस्थानों में शामिल कर दिया है।
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]