businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केनरा बैंक को मिला प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्कार,  गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 canara bank receives prestigious rajbhasha kirti award home minister amit shah honored it 670354नई दिल्ली। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक केनरा बैंक को हिंदी दिवस समारोह के दौरान भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा पत्रिकाओं की श्रेणी में प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान केनरा बैंक द्वारा अपने परिचालन और सेवाओं में आधिकारिक भाषा हिंदी को बढ़ावा देने में किए गए अनुकरणीय योगदान के लिए दिया गया है। 
यह पुरस्कार गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सत्यनारायण राजु ने हिंदी दिवस के राष्ट्रीय उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में इस सम्मान को प्राप्त किया। 
पुरस्कार ग्रहण करते हुए केनरा बैंक के एमडी एवं सीईओ के सत्यनारायण राजु ने अपनी टिप्पणी में कहा, केनरा बैंक के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित होना बहुत गर्व की बात है। हम अपने दैनिक कार्यों में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने और बैंकिंग क्षेत्र में इसके विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पुरस्कार हमें भाषा के माध्यम से अपनी सेवाओं की समावेशिता को बढ़ाने और देश के सबसे दूरदराज के इलाकों तक पहुँचने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।
यह पुरस्कार भाषा समावेशिता के प्रति केनरा बैंक की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो भारत भर में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से सरकारी नीतियों को बढ़ावा देने में एक प्रमुख बैंक के रूप में इसकी भूमिका को दर्शाता है।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]