केयर्न इंडिया के सीईओ का वेतन 11.5 लाख डॉलर वेतन
Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2014 | 

नई दिल्ली। केयर्न इंडिया अपने पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मयंक अशर को 11.5 लाख डॉलर वेतन और अतिरिक्त सुविधाएं एवं भत्ते देगी। पिछले दो साल में पहली बार कंपनी ने पूर्णकालिक सीईओ नियुक्त किया है। केयर्न अशर को सालाना 10 लाख डॉलर का मूल वेतन और 1.5 लाख डॉलर विशेष भत्ता-विदेश सेवा लाभ के तौर पर देगी। कंपनी ने शेयरधारकों को दी गई सूचना में कहा कि इसके अलावा अशर को आवास भत्ता, कार सुविधा, बीमा जैसे अन्य लाभ और भत्ते दिए जाएंगे।
सेवानिवृत्ति फायदे और मूल वेतन के मुकाबले अधिकतम 200 प्रतिशत बोनस के अलावा केयर्न इंडिया अपने सीईओ को 1.5 लाख रूपए का एकबारगी बोनस (सेवा से जुडने संबंधी) का भी भुगतान करेगी। केयर्न इंडिया से अगस्त 2012 में राहुल धीर के इस्तीफे के बाद से ही कंपनी के पास पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी नहीं है। वेदांता समूह की इस कंपनी ने इसके बाद पहले पी. एलांगो को अंतरिम सीईओ बनाया। मई में उनके इस्तीफे के बाद मुख्य वित्तीय अधिकारी सुधीर माथुर को सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।