businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बायजू ने अपने दूसरे दौर में लगभग 1,500 कर्मचारियों को निकाला

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 byjus fired around 1500 employees in its second round 541900नई दिल्ली। एडटेक प्रमुख बायजू ने अपने दूसरे दौर में लगभग 1,500 कर्मचारियों को निकाल दिया है और उनमें से एक आईआईटी स्नातक था, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था। युवक ने लिंक्डइन पर साझा किया कि उसे निकाल दिया गया है और अब वह रोजगार के नए अवसर तलाश रहा है। नौ महीने तक कंपनी में काम करने वाले अभिषेक आशीष ने लिंक्डइन पर लिखा, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में मेरी भूमिका कई अन्य प्रतिभाशाली और अद्भुत लोगों के साथ बायजूस में छंटनी के दूसरे दौर से प्रभावित हुई, जहां उन्होंने अपने कार्यबल को फिर से कम करने का फैसला किया है।

लड़ाई की भावना को बनाए रखते हुए उन्होंने आगे कहा, जो होता है अच्छे के लिए होता है।

आशीष ने कहा, मैं काम करने के लिए तैयार हूं और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र में अवसरों की तलाश कर रहा हूं।

इस बीच, भारत में अब तक 70 से अधिक स्टार्टअप्स द्वारा 21,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है, जिनमें बायजू, ओला, एमपीएल, इनोवेसर, अनएकेडमी, वेदांतु, कार्स24, ओयो, मीशो, उड़ान और कई अन्य यूनिकॉर्न कंपनी शामिल हैं।

एडटेक सेक्टर ने सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है, 16 एडटेक स्टार्टअप्स ने आज तक 8,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है।
--आईएएनएस

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]