businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुबई 2021 तक कैब की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 by 2021 40 per cent of dubai committed to increasing the number of cabs 69577दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 2021 तक टैक्सी कैब की संख्या में इजाफा किया जाएगा। परिवहन प्राधिकरण के महानिदेशक मत्तार अल तैयर ने शनिवार को बताया कि 2021 तक टैक्सी कैब की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ाकर 5,000 से 7,000 तक की जाएगी।

अल तैयर ने पंचवर्षीय योजना को मंजूरी दी है जिसमें दुबई टैक्सी कॉरपोरेशन के बेड़ों की सुरक्षा बढ़ाना और लिमोजिन की संख्या 2015 में 113 वाहनों की तुलना में 2021 तक बढ़ाकर 500 करना है। आरटीए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पंचवर्षीय योजना के आधार पर आरटीए का रणनीतिक उद्देश्य उन्नत परिवहन प्रणाली प्रदान कराना है।’’