businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BSNL के उपभोक्ता का मोबाइल बन जाएगा एटीएम : श्रीवास्तव

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl will become the consumer mobile atm srivastava 142629भोपाल। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, बीएसएनएल के उपभोक्ता मोबाइल का उपयोग एटीएम की तरह कर सकेंगे। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंध हुआ है। मध्यप्रदेश में भी यह सेवा एक जनवरी, 2017 से शुरू हो जाएगी।

प्रदेश की राजधानी में चल रहे संतृप्ति मेला में हिस्सा लेने आए श्रीवास्तव ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि बीएसएनएल और स्टेट बैंक के साथ हुए अनुबंध के अनुसार बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मोबीकेश नामक एप डाउन लोड करना होगा। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता को पंजीयन कराना होगा।

श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को नगदी उपलब्ध कराने के लिए फ्रेंचाइजी और रिटेलर को अधिकृत किया जाएगा। उपभोक्ता इन स्थानों पर जाकर अपने मोबाइल में उपलब्ध राशि में से आवश्यक राशि की निकासी कर सकेंगे। साथ ही कैशलेस भुगतान भी कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता कैशलेस अपने बिल का भुगतान भी कर सकेंगे।

श्रीवास्तव का दावा है कि मोबीकेश ही एक मात्र एप है जिसके जरिए नगद निकासी भी हो सकेगी और बिल का कैशलेस भुगतान भी हो सकेगा। राजधानी भोपाल में 1600 और राज्य में 11200 रिटेलर है जिनके यहां यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक डॉ. गणेश चंद्र पांडे और महाप्रबंधक डॉ. महेश शुक्ल भी उपस्थित थे। (आईएएनएस)