बीएसई का मुनाफा 3 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2018 | 

मुंबई। शेयर बाजार बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढक़र 62.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 60.11 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बीएसई की परिचालन आय में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 136.57 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 114.83 करोड़ रुपये थी।
संपूर्ण वित्त वर्ष के आधार पर 2017-18 में कंपनी ने मुनाफे में 222 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह 711.28 करोड़ रुपये रही, जबकि 2016-17 में कंपनी का मुनाफा 220.57 करोड़ रुपये था।
बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशीषकुमार चौहान ने कहा, ‘‘बीएसई अपने सभी हितधारकों के समावेशी विकास के लिए अधिक मूल्य वर्धित और नए उत्पादों व सेवाओं को उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करेगा।’’
(आईएएनएस)
[@ रील लाइफ के देवर भाभी रीयल लाइफ में कर रहें है एक दूसरे को डेट]
[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]
[@ यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]