businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रेक्सिट चौंकाने वाला, पर आरबीआई तैयार : राजन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 breksit shocking ready rbi rajan 49607बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के निकलने का निर्णय चौंकाने वाला है, लेकिन आरबीआई आवश्यकता पडऩे पर कदम उठाने को लेकर तैयार है। राजन ने ‘सीएनबीसी टीवी18’ को बताया, ‘‘आरबीआई बाजारों पर नजर रखे हुए है। जब भी बाजारों में उतार-चढ़ाव होगा हम उचित रूप से इससे निपटेंगे।’’राजन ने कहा कि आरबीआई जनमत संग्रह के नतीजों को लेकर तैयार था। हालांकि सर्वेक्षण में ‘ब्रेक्सिट’ के बजाय ‘रीमेन’ को लेकर माहौल गर्म था।

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में किसी भी तरह की अस्थिरता में अवसर भी होते हैं। रुपये में उतार-चढ़ाव हो सकता है। हम सभी बाजारों पर नजर रखे हुए हैं।’’राजन ने सितंबर में आरबीआई प्रमुख पद से हटने के फैसले पर पुनर्विचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता। मैं उसमें नहीं पडऩा चाहता। मुझे नहीं लगता कि आपको इस तरह के सवाल पूछने चाहिए।’’