businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएन ग्रुप ने असली नायकों को सलाम करते हुए सिम्‍पली फ्रेश टीवी विज्ञापन के साथ अपना नया कैम्पेन ‘रखो इरादे फ्रेश’ लॉन्‍च किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bn group launches new campaign rakho iraade fresh with simply fresh tvc to salute real heroes 691954नई दिल्ली। बीएन ग्रुप के प्रमुख ब्राण्ड सिम्‍पली फ्रेश ने अपना नया कैम्पेन, “रखो इरादे फ्रेश” लॉन्च किया है। वे एक ऐसा विज्ञापन लेकर आए हैं जोकि लोगों के दिलों के तार जोड़ता है और वास्तविक जीवन के उन असली नायकों की बात करता है जिन्होंने अपनी अलग सोच और प्रभावी तरीकों का परिचय दिया है।


इस कैम्पेन का प्रेरणादायक टीवी विज्ञापन ग्रामीण भारत में संवहनीय खेती के लिए अपना बेहतरीन कॅरियर छोड़ देने वाली एक आईटी प्रोफेशनल नीरजा कुद्रीमोती और पांच-सितारा शेफ से सोशल वर्कर बनकर गरीबों के नाम अपना जीवन समर्पित करने वाले नारायणन कृष्णन जैसे लोगों को एक सम्‍मान है।  बदलाव और निस्‍वार्थ भावना का उनका असाधारण सफर बेहतर भारत के लिए नए-नए विचारों और साहसी विकल्‍पों को बढ़ावा देने के सिम्‍प्‍ली फ्रेश के मिशन से मेल खाता है।


इस कैम्पेन को थोड़ी और धार देते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और अनूप सोनी को इस संदेश को मजबूती से आगे ले जाने के लिए शामिल किया गया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स के माध्यम से वे दर्शकों को नई सोच अपनाने और अपने-अपने समुदायों में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं।


इस कैम्पेन के बारे में , किरण गिराडकर, सीएमओ, बीएन ग्रुप, का कहना है, “रखो इरादे फ्रेश’  कैम्पेन में उस नई सोच और नए तरीकों की ताकत के बारे में बात की गई है जोकि सही मायने में विकास लेकर आते हैं। नीरजा और नारायणन की कहानियां हमें पुरानी धारणाओं को चुनौती देने और एक सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती हैं। सिम्पली फ्रेश इन नायकों और उज्जवल भविष्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करता है।"


“रखो इरादे फ्रेश” टीवी विज्ञापन सिम्‍पली फ्रेश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल और अन्य डिजिटल माध्यमों पर लाइव किया गया है। इस कैम्पेन में दर्शकों को आकर्षित करने और नए इरादों को बढ़ावा देने के लिए खास कंटेंट और इंटरैक्टिव चुनौतियों को दर्शाया गया है।

 
सिम्‍पली फ्रेश के विषय में:

बीएन ग्रुप द्वारा साल 2013 में शुरू किया गया सिम्‍पली फ्रेश, एक बीज वाला खाद्य तेल है, जिसमें सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली का तेल शामिल है। नई तरह की सोच को आगे लाने के संकल्प के साथ सिम्‍पली फ्रेश अपने उत्पादों और अभियानों के माध्यम से समाज की तरक्की में अपना योगदान देता है।


बीएन ग्रुप के विषय में:


बीएन ग्रुप, एफएमसीजी, खाद्य तेलों और विशेष रसायनों में दिलचस्पी रखने वाला एक प्रमुख समूह है। इसकी स्थापना 2011 में हुई थी। इस समूह को अपने अनूठे तरीकों और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है। अपने अत्याधुनिक परिसरों और ग्राहकों की सेहत को बढ़ावा देने की अपनी सोच के साथ, बीएन ग्रुप भारतभर में लगतार अपना विस्तार कर रहा है।

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]