बीएम इंफोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड एवं कुएस कॉर्प कंपनी ने किया प्लेसमेंट विज़िट
Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2024 | 
जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेंटर द्वारा वीरवार को प्लेसमेंट वीक के तहत इन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
इसमें जयपुर की बीएम इंफोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड एवं कुएस कॉर्प कंपनी ने विभिन्न पदों के लिए 37 छात्राओें का साक्षात्कार लिया, जिसमें से कंपनी बीएम इंफोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड ने 8 एवं कुएस कंपनी ने 15 छात्राओं का अंतिम चरण हेतु चयन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल और केंद्र की संयोजक डॉ. आकांक्षा गंडा ने छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। प्लेसमेंट वीक (18 से 23 नवम्बर, 2024) के दौरान कल महाविद्यालय में पेडेस्टल टेक्नो वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विषय ‘ट्रांसफॉर्मिंग डिजिटल मार्केटिंग विद एआई इनोवेशन’ पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]