बिंगो! टेढ़े मेढ़े अचारी मस्ती लांच
Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2016 | 

नई दिल्ली।
आईटीसी फूड्स ने अपने ब्रांड टेढ़े मेढ़े के अंतर्गत एक नए वैरिएंट टेढ़े
मेढ़े आचारी मस्ती लांच किया। इस नवीनतम लांच के साथ बिंगो! टेढ़े मेढ़े अब
बाजार में दो अनूठे स्वाद-मस्त मसाला तडक़ा और आचारी मस्ती में उपलब्ध है। बिंगो!
टेढ़े मेढ़े के नये फ्लेवर को चुनिंदा मसालों के संयोजन और खुशबू के साथ
बनाया गया है, जो इसे शानदार बनाता है। यह स्पिंडल आकार के फॉर्मेट में
उपलब्ध है। यह स्वादिष्ट स्नैक तीक्ष्ण मसालों से निर्मित है। यह आपकी
स्वादेन्द्रियों को खुश कर देगा एवं वे और मांग करेंगे। टेढ़े मेढ़े आचार
मस्ती उपभोक्ताओं को मीठे, तीखे और खट्टे स्वाद के परफेक्ट संयोजन के साथ
आकर्षित करता है। यह बेहद स्वादिष्ट हैं और घर पर बने अचारों की याद दिलाता
है।
आईटीसी फूड्स के डिविजनल चीफ इक्यूजिटिव वी.एल. राजेश ने
कहा, ‘‘टेढ़े मेढ़े, बिंगो के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा ब्रांड है। नए
फ्लेवर आचारी मस्ती के साथ बिंगो टेढ़े मेढ़े अब एकमात्र स्टिक फॉर्मेट
स्नैक है, जिसमें खट्टा अचारी स्वाद है। अचार हमेशा से भारतीय खाने का एक
अभिन्न हिस्सा रहा है। हमने सबसे पहले बिंगो! मेड एंगल के साथ अचारी मस्ती
स्वाद की पेशकश की थी और यह हमारे ग्राहकों के बीच काफी पसंदीदा बन गया है।
हम इस आचारी मस्ती के अनूठे मीठे एवं खट्टे मिश्रण के स्वाद के साथ उसी
जादू को दोबारा जगाना चाहते हैं।’’ टेढ़े मेढ़े आचारी मस्ती पैक को
रचनात्मक रूप से रेड बैकग्राउंड में डिजाइन किया गया है, ताकि आम के अचार
की याद आ जाए। इसके 60 ग्राम के पैकेट की कीमत 10 रुपये है।
(आईएएनएस)