businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल6सर्किल में लेगी वीडियोकॉन स्पेक्ट्रम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 bharti airtel to buy spectrum of videocon in six circles 21883नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरूवार को कहा कि वह छह सर्किल में 4,428 करोड रूपये में वीडियोकॉन टेलीकॉम के स्पेक्ट्रम खरीदेगी। सरकार द्वारा दूरसंचार कंपनियों के बीच स्पेक्ट्रम व्यापार और साझेदारी की अनुमति दिए जाने के बाद यह दूसरा स्पेक्ट्रम सौदा है। छह सर्किल में शामिल हैं बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात। इन सर्किल में स्पेक्ट्रम की वैधता अवधि 18 दिसंबर 2032 तक है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कहा,भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ 4,428 करो़ड रूपये में 1,800 मेगाहट्र्ज बैंड में 2गुना5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग अधिकार खरीदने के लिए निर्णायक समझौता किया है। भारती एयरटेल के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 0.81 फीसदी तेजी के साथ 342.40 रूपये पर बंद हुए।

एक दिन पहले आइडिया सेल्युलर ने गुजरात और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) सर्किल के लिए वीडियोकॉन टेलीकॉम के साथ हुआ स्पेक्ट्रम व्यापार समझौता रद्द किया था। इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा था कि उसने 800 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम व्यापार और साझेदारी के लिए रिलायंस जियो इंफोकॉम के साथ एक समझौता किया है, जिसके दायरे में तकरीबन पूरे देश के सर्किल आते हैं। साथ ही रोमिंग समझौते पर भी वार्ता चल रही है।

(आईएएनएस)