businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक ने शौर्य वेतन खाता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय वायु सेना से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank partners with indian air force to offer shaurya salary account 711353नई दिल्ली। बंधन बैंक ने आज घोषणा की कि उसने बंधन बैंक शौर्य वेतन खाता प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो विशेष रूप से रक्षा कर्मियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक कॉर्पोरेट वेतन खाता है। बंधन बैंक की 1700 से अधिक शाखाओं से आईएएफ कर्मी कई विशेष लाभ जैसे कि जीरो बैलेंस बचत खाता,स्वयं और परिवार के लिए सुरक्षा और आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। 
शौर्य वेतन खाते के लिए भारतीय वायुसेना के साथ यह सहयोग,रक्षा कर्मियों के लिए स्पर्श सेवा केंद्र होने के अतिरिक्त है, जहां बैंक ने 557 नामित शाखाओं के माध्यम से रक्षा पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पर्श सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के साथ साझेदारी की है। 
रक्षा मंत्रालय के सहायक वायुसेनाध्यक्ष (लेखा एवं वायु सैनिक) एयर वाइस मार्शल उपदेश शर्मा वीएसएम और बंधन बैंक के सरकारी व्यापार समूह के प्रमुख देबराज साहा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बंधन बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख श्री सुजॉय रॉय, बंधन बैंक की केंद्र सरकार व्यापार प्रमुख सुश्री स्वाति दत्त और भारतीय वायुसेना और बंधन बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए बंधन बैंक के कार्यकारी निदेशक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी राजिंदर बब्बर ने कहा,"एक अग्रणी अखिल भारतीय सार्वभौमिक बैंक के रूप में,बंधन बैंक अपने द्वारा की जाने वाली हर पहल के माध्यम से राष्ट्र का समर्थन करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है। प्रमुख सरकारी संगठनों के साथ स्थायी साझेदारी के माध्यम से,हम विश्व स्तरीय बैंकिंग समाधान प्रदान करने की अपनी विरासत पर बहुत गर्व करते हैं,जो इन प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा हम पर रखे गए भरोसे और विश्वास पर आधारित है। अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म,व्यापक शाखा नेटवर्क और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ,हम भारतीय वायु सेना के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने और एक बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।” 
इस मौके पर बंधन बैंक के सरकारी व्यवसाय समूह के प्रमुख देबराज साहा ने कहा,"भारतीय वायु सेना के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमें भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर शौर्य वेतन खाते के माध्यम से सहज समाधान प्रदान करने का सौभाग्य मिला है,जिसमें उनकी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत सेवाएं शामिल हैं।” 
बंधन बैंक ने प्रमुख संगठनों के साथ स्थायी साझेदारी बनाई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में नियुक्त किया है और इसे करों के संग्रह और केंद्रीय सिविल पेंशन और रेलवे पेंशन के वितरण के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया है। - खासखबर नेटवर्क

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]