businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग करने वाला पहला भारतीय बैंक बना

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank becomes the first indian bank to do aircraft financing 707521नागपुर। देश में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने गिफ्ट सिटी आईएफएससी में अपनी इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट (आईबीयू) के माध्यम से एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग ट्रांज़ैक्शन करने वाला पहला भारतीय बैंक बनने का गौरव हासिल किया है। यह ऐतिहासिक डील टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया की लीजिंग शाखा और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विस (एआईएफएस) के लिए की गई। 
यह उपलब्धि भारत के एविएशन के फाइनेंसिं क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिस पर अब तक बहुराष्ट्रीय बैंकों का प्रभुत्व था। साथ ही, यह गिफ्ट सिटी को एयरक्राफ्ट लीजिंग और फाइनेंसिंग के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाती है। इस डील के तहत 34 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए दीर्घकालिक यूएस डॉलर लोन शामिल है, जिन्हें महाराष्ट्र के अमरावती में एयर इंडिया के आगामी पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में तैनात किया जाएगा। यह केंद्र भारत के सबसे बड़े पायलट ट्रेनिंग हब्स में से एक बनने जा रहा है, जो देश के बढ़ते एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान देगा।
इस लेनदेन के माध्यम से, एक्सिस बैंक भारतीय एयरलाइंस को घरेलू फंडिंग समाधानों तक पहुंच प्रदान करके एविएशन फाइनेंस ईकोसिस्टम को नया रूप दे रहा है और ग्लोबल एविएशन क्षेत्र में भारत की वित्तीय आत्मनिर्भरता को मजबूत कर रहा है। गिफ्ट सिटी भारत का एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग हब बनकर उभर रहा है। 
यह पहली बार है कि भारत के बैंकिंग इतिहास में इस लेनदेन के सभी प्रमुख हितधारक, लेंडर, बॉरोअर, लॉ फर्म, फैसिलिटी एजेंट और सिक्योरिटी एजेंट, गिफ्ट सिटी की इकाइयां हैं। भारत सरकार गिफ्ट सिटी को वैश्विक एविएशन फाइनेंस केंद्रों के लिए एक रणनीतिक विकल्प के रूप में सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है, और इस क्षेत्र में एक्सिस बैंक की अग्रणी भूमिका उस दृष्टि को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 
राजीव आनंद, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्सिस बैंक ने कहा, 'एक्सिस बैंक में, हम भारत की दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। हमारी गिफ्ट सिटी आईबीयू टीम द्वारा पूरी की गई यह एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग डील भारत में एक मजबूत एविएशन फाइनेंस ईकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। 
आईएफएससी ईकोसिस्टम में अपनी उपस्थिति का लाभ उठाकर, हमारी गिफ्ट सिटी फ्रेंचाइजी ने घरेलू फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है, जो ग्लोबल एविएशन परिदृश्य में भारत की स्थिति को मजबूत करता है। जैसे-जैसे भारत की एविएशन इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, एक्सिस बैंक आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि के अनुरूप विविध और खासतौर पर तैयार अनुकूलित वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।' 
- खासखबर नेटवर्क

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]