एक्सिस बैंक और अंतरा सीनियर केयर की साझेदारी, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा सहारा
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2025 | 
नागपुर। भारत के वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और जीवन गुणवत्ता के लिए एक्सिस बैंक ने अंतरा सीनियर केयर के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस गठजोड़ के तहत, अंतरा सीनियर केयर अपनी व्यापक वरिष्ठ देखभाल सेवाएं और उत्पाद एक्सिस बैंक के सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम के ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा। इन सेवाओं में होम केयर, केयर एट होम और विशेष ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्केटप्लेस एजीईज़ी तक पहुंच शामिल है, जहाँ पुरानी बीमारियों के प्रबंधन के लिए विशिष्ट उत्पाद और समाधान मौजूद हैं।
इस साझेदारी से एक्सिस बैंक के 60 वर्ष से अधिक आयु के 20 लाख से अधिक सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम के ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
एक्सिस बैंक का सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा, स्वास्थ्य और जीवनशैली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष बैंकिंग समाधान और लाभ प्रदान करता है। वहीं, अंतरा सीनियर केयर इस सहयोग के माध्यम से अपने एकीकृत वरिष्ठ नागरिक देखभाल परितंत्र का विस्तार करेगा, जिससे बुजुर्गों को सुविधाजनक, सम्मानजनक और व्यक्तिगत देखभाल समाधान मिल सकेंगे।
अनुमानों के अनुसार, भारत में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और 2050 तक 35 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में, यह साझेदारी बुजुर्गों को सम्मानजनक, भरोसेमंद और समग्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने की दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस साझेदारी पर बात करते हुए, एक्सिस बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुनीश शारदा ने कहा कि वे अंतरा सीनियर केयर के साथ जुड़कर खुश हैं, क्योंकि दोनों का ध्यान वरिष्ठ नागरिकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने पर है।
उन्होंने कहा कि यह सहयोग बैंक को वित्तीय समाधानों से आगे बढ़कर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और देखभाल के विकल्प प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।
अंतरा सीनियर केयर के एमडी और सीईओ रजित मेहता ने सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए नई पेशकशों को तैयार करने की एक्सिस बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मिलकर वे ऐसे व्यापक समाधान तैयार कर रहे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता और कल्याण को बढ़ाएंगे।
अंतरा असिस्टेड केयर सर्विसेस लिमिटेड के सीईओ ईशान खन्ना ने कहा कि अंतरा में वे बुजुर्गों को सम्मान, देखभाल और भरोसेमंद समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम वरिष्ठ नागरिकों के लिए अंतरा की उच्च स्तरीय देखभाल तक पहुंचने का एक आसान मार्ग प्रशस्त करेगा, खासकर उस समय जब उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है।
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]