वाहन निर्माताओं की जुलाई में अच्छी रही बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2016 | 

नई दिल्ली भारतीय वाहन निमार्ताओं की जुलाई में बिक्री काफी अच्छी रही। अच्छे मॉनसून और उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुख के कारण कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई।
प्रिंस वाटरहाउस के सहयोगी अब्दुल मजीद का कहना है, ‘‘वाहन बाजार इस वक्त रिकवरी के दौर में है। अच्छे मॉनसून और उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुख के कारण इस साल वाहन उद्योग का विकास इस साल पिछले साल की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद है।’’
यात्री कारों, यूटिलिटी वाहनों और दोपहिया निर्माताओं ने अच्छी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जबकि वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी की बिक्री घटी है।
देश के सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी की जुलाई में 12.7 फीसदी अधिक बिक्री हुई। इस दौरान कंपनी ने कुल 1,37,116 इकाइयों की बिक्री की, जोकि पिछले साल के इसी महीने में 1,21,712 इकाई रही थी।
वहीं, दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडेई मोटर्स ने बिक्री में 10.7 फीसदी वृद्धि की जानकारी दी है। कंपनी के पिछले महीने कुल 55,807 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि साल 2015 के जुलाई में कुल 50,411 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
एक दूसरे प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 43,160 इकाईयों की बिक्री हुई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा हुआ और जुलाई में कंपनी ने कुल 39,458 इकाईयों की बिक्री की।
फोर्ड इंडिया ने जुलाई 2016 में कुल 17,742 इकाइयों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 13,116 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
आइशर मोटर्स के वाहनों की बिक्री में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है और कंपनी ने पिछले महीने कुल 53,378 इकाईयों की बिक्री की।
हीरो मोटोकॉर्प ने कुल बिक्री में 9.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कंपनी ने कुल 5,32,113 दोपहिया वाहन बेचे।
हालांकि वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड की बिक्री में 5 फीसदी कमी देखी गई और पिछले महीने कुल 10,492 इकाइयों की बिक्री हुई, जोकि जुलाई 2015 की 11.054 इकाइयों की तुलना में कम है। (आईएएनएस)