विमान ईधन (एटीएफ) के दाम में बडी कटौती
Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2014 | 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर विमान ईंधन (एटीएफ) की दरों में 7.3 प्रतिशत की भारी कटौती की गई। अगस्त से विमान ईंधन की कीमतों में यह लगातार चौथी कटौती है। पेट्रोलियम कंपनियों ने घोषणा की कि दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) का मूल्य 4,987.7 रूपए प्रति किलोलीटर या 7.3 प्रतिशत घटाकर 62,537.93 रूपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है।
एक अक्टूबर को एटीएफ दरों में करीब तीन प्रतिशत या 2,077.62 रपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी। मुंबई में, विमान ईंधन का मूल्य 69,610.50 रूपए प्रति किलोलीटर के बजाय अब 64,414.98 रूपए प्रति किलोलीटर होगा। स्थानीय बिक्री कर या वैट में भिन्नता की वजह से विमान ईंधन के दाम में अंतर है। एयरलाइन की परिचालन लागत में ईंधन का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक होता है और मूल्यों में कटौती से विमानन कंपनियों पर वित्तीय बोझ हल्का होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की तीन पेट्रोलियम कंपनियां आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम प्रत्येक महीने की पहली तारीख को विमान ईंधन और गैर-सब्सिडी वाली एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं।