आसुस ने लांच किए 2 नए लैपटॉप
Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2018 | 

नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस ने बुधवार को यहां दो लैपटॉप लंाच किए। इनमें एफ570 गेमिंग लैपटॉप का प्रोफाइल 21.9 एमएम है और इसका वजन 1.9 किलोग्राम है। यह हल्के व बेहतर प्रदर्शन वाले लैपटॉप में शुमार है। इसकी कीमत 52,990 रुपये है।
वीवोबुक 15 (एक्स-505) लैपटॉप भी काफी हल्का व पतला है। इसका प्रोफाइल 18.9 एमएम और वजन 1.6 किलोग्राम है। वीवोबुक 15 (एक्स-505) लैपटॉप की कीमत 30,990 रुपये है।
ये दोनों लैपटॉप शुरुआत में एक महीने तक पेटीएम मॉल में उपलब्ध होंगे। उसके बाद ही ये अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या स्टोर में मिलेंगे। इसके लिए आसुस ने पेटीएम मॉल के साथ समझौता किया है।
आसुस इंडिया के आरओजी और पीसी हेड आर्नोल्ड सू ने कहा, ‘‘गेमिंग एफ570 और वीवोबुक 15 (एक्स-505) भारतीय ग्राहकों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। दोनों लैपटॉप में नवीनतम एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर और रैडिऑन वेगा ग्राफिक्स लगाए गए हैं ताकि ये आसानी से उत्पादकता, मल्टीटास्किंग व मनोरंजन सुनिश्चित कर सकें। हमारा ब्रांड लाइट व थिन सेगमेंट में अग्रणी है और इस सेगमेंट में हमारे मॉडलों में रायजेन प्रोसेसर लगा है।’’
पेटीएम मॉल के सीओओ अमित सिन्हा ने कहा, ‘‘पेटीएम मॉल पर गेमिंग एफ570 और वीवोबुक 15 (एक्स-505) के एक्सक्लूसिव लांच के लिए आसुस के सहयोगी बन कर हम बहुत खुश हैं। पेटीएम मॉल पर आसुस लैपटॉप को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हमारी पहुंच एवं किफायती सेवाओं की विस्तृत रेंज के साथ यह नई पेशकश उपभोक्ताओं को बेहद पसंद आएगी।’’
(आईएएनएस)
[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]
[@ राखी के मौके पर ऐसे पाए ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ]
[@ कुछ इस तरह इंटरनेशनल मार्केट में बनाए करियर]