businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशियन पेंट्स ने 42.4 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 694 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 asian paints reports massive 424 per cent drop in net profit to rs 694 crore 681882नई दिल्ली । एशियन पेंट्स लिमिटेड ने शनिवार को जुलाई-सितंबर अवधि (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) में 42.4 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 694.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,205.4 करोड़ रुपये था।



कंपनी का राजस्व भी 5.3 प्रतिशत घटकर 8,003.02 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8,451.93 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,755.8 करोड़ रुपये से 32.3 प्रतिशत घटकर 1,864.6 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने अपनी नियामक फाइलिंग में कहा कि कंसोलिडेटेड शुद्ध बिक्री 17,605.7 करोड़ रुपये से 3.7 प्रतिशत घटकर 16,946.3 करोड़ रुपये रह गई।

तिमाही के दौरान पेंट उद्योग को मांग में कमी का सामना करना पड़ा।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, "घरेलू डेकोरेटिव कोटिंग्स सेगमेंट की मात्रा में मामूली गिरावट आई, जबकि कुल घरेलू कोटिंग्स राजस्व में तिमाही के दौरान 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई। इस गिरावट की मुख्य वजह उपभोक्ता भावनाओं में कमी और देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बाढ़ रही।"

उन्होंने कहा, "हालांकि हमने तिमाही के दौरान कीमतों में वृद्धि की, लेकिन इसका पूरा प्रभाव वर्ष की दूसरी छमाही में ही दिखाई देगा।"

जनरल इंडस्ट्रियल, प्रोटेक्टिव कोटिंग और रिफिनिश सेगमेंट में इंडस्ट्रियल बिजनेस ने सिंगल अंक के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।

कंपनी ने होम डेकोर कैटेगरी में तेजी जारी रखी। कंपनी के सीईओ के अनुसार, इथियोपिया और बांग्लादेश जैसे कुछ प्रमुख बाजारों में प्रतिकूल बाजार स्थितियों के बावजूद, अंतरराष्ट्रीय व्यापार पोर्टफोलियो ने तिमाही के लिए राजस्व में मामूली गिरावट दर्ज की।

एसोसिएट्स से लाभ को छोड़कर एशियन पेंट्स का कंसोलिडेटेड पीबीडीआईटी 1,716.2 करोड़ रुपये से 27.8 प्रतिशत घटकर 1,239.5 करोड़ रुपये रह गया।

शुद्ध बिक्री के प्रतिशत के रूप में पीबीडीआईटी मार्जिन एक साल पहले के 20.3 प्रतिशत से घटकर 15.5 प्रतिशत रह गया।

सिंगल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में कीमतों में नरमी आएगी। इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में लागू की गई मूल्य वृद्धि के कारण मार्जिन में सुधार भी होगा।"

एशियन पेंट्स का शेयर शुक्रवार को 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,769.25 रुपये पर बंद हुआ।

--आईएएनएस

 

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]