businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल के टैबलेट, आईपैड मिनी के दामों में कटौती!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple lowers ipad minis prices to lure customers increase tablet sale reportवाशिंगटन। प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने नया आईपैड "एयर-2" लॉन्च किया। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे पतला आईपैड बताया है। कंपनी ने इसके साथ ही एक और नया आईपैड "मिनि-3" तथा नया मैक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च किया।

अब एप्पल ने टैबलेट की बिक्री में इजाफा के लिए उसके दामों में भारी कटौती की है। बताया जा रहा है कि एप्पल ने 16 गीगाबाइट स्टोरेज वाली आईपैड मिनी को सिर्फ 249 डॉलर में देने का ऎलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तरफ 9.7 इंच वाले आईपैड एयर-2 को कंपनी 499 डॉलर में बेच रही है। साथ ही आईपैड मिनी-3 को कंपनी 399 डॉलर में आकर्षक छूट में बेच रही है।

यह पहला मौका है जब एप्पल ने अपने उत्पादों को इतने छूट पर बेच रही है। बता दे कि आईपैड एयर 2 दुनिया का सबसे पतला टैबलट है जिसे कंपनी ने चंद दिन पहले ही लॉन्च किया है। आईपैड एयर 2 की मोटाई सिर्फ 6.1 मिमी और वजन 437 ग्राम है।

यह आईपैड एयर से 18 फीसदी पतला है और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे पतला टैबलट बन गया है। हालांकि इसकी स्क्रीन साइज 9.7 इंच ही रहेगी।