businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल यूजर्स अब आईओएस 15.1 पर नहीं कर सकेंगे साइनिंग : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple is no longer signing ios 151 report 498288सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज एप्पल ने आईओएस 15.1 पर साइनिंग करना बंद कर दिया है, जिसका अर्थ है कि जिन यूजर्स ने अपने डिवाइसेस को आईओएस 15.1.1 या आईओएस 15.2 बीटा में अपडेट किया है, वे अब आईओएस 15.1 पर डाउनग्रेड नहीं कर सकते हैं।

9टु5मैक के अनुसार, यह कंपनी द्वारा आईओएस 15.0.2 फर्मवेयर पर साइनिंग करना बंद करने के एक महीने बाद आया है।

आईओएस 15.1 अक्टूबर के अंत में सभी उपयोगकतार्ओं के लिए कुछ नई सुविधाओं के साथ जारी किया गया था, जिसमें वॉलेट ऐप में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र, फेसटाइम पर शेयरप्ले, आईफोन 13 प्रो यूजर्स के लिए प्रोरेस और बहुत कुछ शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अपडेट में आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स पर मैक्रो मोड को मैन्युअल रूप से अक्षम करने का विकल्प भी लाया गया है।

कुछ हफ्ते बाद, एप्पल ने आईओएस 15.1.1 को कुछ बग्स को ठीक करने के लिए जारी किया जो आईफोन 13 यूजर्स को प्रभावित कर रहे थे।

कंपनी के अनुसार, आईओएस 15 के पिछले वर्जन में एक बग है जिसके कारण फोन कॉल अप्रत्याशित रूप से बंद हो जाती है। (आईएएनएस)


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]