businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आनंदन एडोब के बिग डाटा लैब प्रमुख बने

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 anandan padmanabhan is new head of big data lab of adobe 26456नई दिल्ली। अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने सोमवार को कहा कि उसने मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक आनंदन पद्मनाभन को एडोब रिसर्च का उपाध्यक्ष और बेंगलुरू स्थित बिग डाटा एक्सपीरिएंस लैब (बीईएल) का प्रमुख नियुक्त किया है।
पद्मनाभन के पास अनु़संधान क्षेत्र का 20 साल का अनुभव है और वह इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट में अनुसंधान मामलों के प्रबंध निदेशक थे। वह इस क्षेत्र में डाटा माइनिंग, मशीन लर्निग, सोशल नेटवर्क एनालिसिस, मोबाइल एक्सपीरिएंस और कंटेंट इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी जैसी कंपनी की बिग डाटा अनुसंधान गतिविधियों को दिशा देंगे।
एडोब रिसर्च बिग डाटा एक्सपीरिएंस लैब के उपाध्यक्ष श्रीराम रेवांकर ने कंपनी के बयान में कहा, हम डॉ पद्मनाभन जैसे द्रष्टा और कंप्यूटर वैज्ञानिक के साथ अपनी टीम को मजबूत कर उत्साहित महसूस कर रहे हैं। पद्मनाभन 1997 में माइक्रोसॉफ्ट से जुडे थे। उससे पहले वह चार साल तक येल विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर थे। पद्मनाभन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्त्रातक हैं।
(आईएएनएस)