businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विश्लेषकों ने कहा, व्यापक बाज़ार में करेक्शन अपरिहार्य

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 analysts say correction inevitable in broader market 608624नई दिल्ली। छुट्टियों के मौसम में भी बाजार की मजबूती इसमें तेजी का संकेत देती है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 463 अंक ऊपर 71,800 अंक पर है। अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है।

उन्होंने कहा, अमेरिकी बाजार से बाजार को समर्थन मिल रहा है जो काफी अहम है। वहां एसएंडपी500 अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है।

कुछ सेक्टरों में चिंता है जिनके बारे में निवेशकों को सावधान रहना होगा। कई आईपीओ का ओवर सब्सक्राइब होना उत्साह का संकेत है।

मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में उत्साह है, जहां वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है।

जहाज निर्माण जैसे कुछ क्षेत्रों में तेजी ऑर्डर के आधार पर आशा से प्रेरित हो रही है। उन्होंने कहा कि बाजार यहां कार्यान्वयन चुनौतियों को नजरअंदाज कर रहा है।

निवेशकों को उच्च गुणवत्ता वाले ब्लूचिप्स को प्राथमिकता देनी चाहिए जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी कमाई की संभावना रखते हैं। उन्होंने कहा, व्यापक बाजार में करेक्शन अपरिहार्य है।

--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]