businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमोटर्स द्वारा 4,198 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर में आई तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ambuja cement shares rise after promoters sell stake worth rs 4198 crore 664019मुंबई । अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। शेयर की कीमतों में बढ़त ऐसे समय पर हुई है जब प्रमोटर्स द्वारा फ्लोर प्राइस पर 4,197.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं।

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी और उनके परिवार के स्वामित्व वाली होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट की ओर से अंबुजा सीमेंट में करीब 2.84 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेची गई है। इस डील की वैल्यू फ्लोर प्राइस पर 4,197.8 करोड़ रुपये है।

इस लेनदेन का उद्देश्य शेयरधारकों के बेस को बढ़ाना और लंबी अवधि के निवेशकों को आकर्षित करना है जो विशेषकर इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स में निवेश करना चाहते हैं।

होल्डरइंड की ओर से 6.99 करोड़ शेयर तय किए गए फ्लोर प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर पर बेचे गए हैं, जो कि एनएसई पर बंद हुए आखिरी प्राइस से करीब 5 प्रतिशत डिस्काउंट पर है।

शेयर 60 दिन की लॉक-अप अवधि के अधीन होंगे, जिसमें किसी अन्य प्रमोटर या प्रमोटर समूह के सदस्यों को ट्रांसफर शामिल नहीं होगा।

अंबुजा सीमेंट के शेयर ने पिछले 12 महीने में 43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 22 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

इस महीने की शुरुआत में अंबुजा सीमेंट की ओर से बिहार में 6 एमटीपीए की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 1,600 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया गया था।

यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। 2.4 एमटीपीए के पहले चरण में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसे दिसंबर 2025 में पूरा किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट से राज्य सरकार को 250 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का राजस्व मिलेगा। वहीं, राज्य में 250 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

अंबुजा सीमेंट की ओर से किया गया यह निवेश बिहार में किसी सीमेंट कंपनी द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

--आईएएनएस

 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]