businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन ने होलीडे क्वार्टर में रिकॉर्ड 140 बिलियन डॉलर की शुद्ध बिक्री की दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon records record net sales of $140 billion in holiday quarter 616386सैन फ्रांसिस्को। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त होलीडे तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी।

अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि पिछला अवकाश तिमाही "रिकॉर्ड तोड़" था।

2023 की चौथी तिमाही में शुद्ध आय बढ़कर 10.6 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 0.3 बिलियन डॉलर थी। अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) सेगमेंट की बिक्री साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 24.2 बिलियन डॉलर हो गई।

जेसी ने कहा, "यह चौथी तिमाही रिकॉर्ड-ब्रेकिंग हॉलिडे शॉपिंग सीजन था और अमेजन के लिए 2023 एक मजबूत वर्ष के साथ समाप्त हुआ।"

उन्होंने आगे कहा, ''अब जब हम 2024 में प्रवेश कर रहे हैं, हमारी टीमें तेजी से प्रदर्शन कर रही हैं, और हमारे सामने उत्साहित होने के लिए बहुत कुछ है।''

अमेजन ने 'रूफस' नाम से एक नया एआई चैटबॉट भी पेश किया है, जो कस्टमर्स को उसके प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए ज्यादा प्रोडक्ट ढूंढने में मदद करेगा। साल 2023 के लिए, शुद्ध बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 574.8 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 में यह 514.0 बिलियन डॉलर थी।

अमेजन ने कहा, ''पूरे वर्ष के लिए एडब्ल्यूएस सेगमेंट की बिक्री साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 90.8 बिलियन डॉलर हो गई। 2023 में शुद्ध आय 30.4 बिलियन डॉलर या 2.90 डॉलर प्रति डाइल्यूटेड शेयर थी, जबकि 2022 में शुद्ध घाटा 2.7 बिलियन डॉलर या 0.27 प्रति डॉलर डाइल्यूटेड शेयर था।''

जेसी ने कहा, "हालांकि हमने सार्थक राजस्व, ऑपरेटिंग इनकम और फ्री कैश फ्लो में प्रगति की है, लेकिन जिस चीज से हम सबसे ज्यादा खुश हैं वह हमारे व्यवसायों में निरंतर आविष्कार और ग्राहक अनुभव में सुधार है।"

--आईएएनएस

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]