अमेजन.इन ने लॉन्च रिलीज डे डिलीवरी की
Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2014 |
बेंगलूर। अमेजन.इन ने रिलीज डे डिलीवरी (आरडीडी) लॉन्च किया है। इस पेशकश के जरिए उपभोक्ताओं को किसी नए उत्पाद की डिलीवरी उसे (उत्पाद) लॉन्च किए जाने के दिन कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि आरडीडी के जरिए अमेजन.इन के ग्राहक पहले से आर्डर कर कुछ बहु प्रतीक्षित उत्पादों को लॉन्च किए जाने के दिन ही अपने घर के दरवाजे पर पा सकेंगे। यह सेवा एक्सबॉक्स वन को लॉन्च किए जाने के साथ शुरू की गई है। इसका मतलब है कि 35 से अधिक शहरों में एक्सबॉक्स वन बुक कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी।