businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अल्फाबेट के मुनाफे में एक अरब डॉलर से अधिक की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alphabet profits fall by more than a billion dollars 512981
सैन फ्रांसिस्को । अल्फाबेट का शुद्ध लाभ चालू वर्ष की पहली तिमाही में एक अरब डॉलर से अधिक की गिरावट के साथ 16.4 अरब डॉलर पर आ गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.9 अरब डॉलर रहा था।

अल्फाबेट एवं गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने मंगलवार को कहा कि साल की पहली तिमाही के दौरान सर्च और क्लाउड बिजनेस का कारोबार अच्छा रहा।

कंपनी के सर्च का राजस्व इस अवधि में 39 अरब डॉलर हो गया जबकि सर्च, यूट्यूब सहित कुल विज्ञापन कारोबार 54 अरब डॉलर का रहा।

कंपनी का कुल राजस्व वार्षिक आधार पर इस साल की पहली तिमाही में 23 फीसदी की छलांग लगाकर 68 अरब डॉलर का हो गया।

अल्फाबेट का कुल राजस्व गत साल 257 अरब डॉलर का रहा था।

यूट्यूब विज्ञापन का राजस्व भी 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 6.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि गत साल की समान अवधि में राजस्व में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी।

कंपनी के क्लाउड कारोबार का राजस्व भी 44 प्रतिशत की तेजी में रहा।

--आईएएनएस

[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]