"सिंगल्स डे" पर पहले घंटे मे की दो अरब डॉलर की बिक्री : अलीबाबा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | 

शांघाई। ई कामर्स कंपनी अलीबाबा ने कहा कि चीन में आज उसकी "सिंगल्स-डे" खरीदारी पेशकश के पहले घंटे में ही दो अरब डॉलर का सामान बिक गया। कंपनी ने कहा है कि पिछले साल इसी दिन उसने दिन भर में 5.8 अरब डॉलर की ब्रिकी की थी।
कंपनी साल 2009 से ही 11 नवंबर को "सिंगल्स डे" के रूप में प्रचारित प्रसारित कर चीन में अपने कारोबार के विस्तार का नया अवसर पैदा कर रही है। चीन में दुनिया में सबसे बडी ऑनलाइन जनसंख्या है। इंटरनेट विश्लेषक फर्म कामस्कोर के अनुसार "सिंगल्स-डे" की ब्रिकी लेनदेन मूल्य के लिहाज से पहले ही अनेक बडे दिनों पर होने वाली ब्रिकी को लांघ गई है।