businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के सबसे धनवान व्यक्ति बने अलीबाबा के संस्थापक जैक मा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alibaba founder jack ma becomes chinas richest manबीजिंग। आईपीओ की शानदार सफलता के बाद इलेक्ट्रॉनिक कारोबार से जुडी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा 24.4 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ चीन के सबसे धनाढ्य व्यक्ति बन गए है। देश के धनाढ्य व्यक्तियों की सूची के अनुसार 50 वर्षीय मा ने पिछले साल सूची में पहले स्थान पर रहे वांग जिआनलीन का स्थान लिया। वांग जमीन जायदाद के विकास से जुडे दालियान वांडा ग्रूप के संस्थापक हैं और उनकी संपत्ति 7 प्रतिशत बढी है। धनाढ्यों की हारून वैश्विक सूची में वांग दूसरे स्थान पर है और उनकी हैसियत 145 अरब यूआन की है। यह पहला मौका है जब मा 150 अरब यूआन के साथ सूची में पहले स्थान पर हैं जिसका कारण न्यूयार्क में अलीबाबा के आरंभिक सार्वजनिक नर्गम की शानदार सफलता है। चीन के 10 धनवान व्यक्तियों में पांच आईटी क्षेत्र से है।