businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा को 2036 तक 2 अरब उपभोक्ता होने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 alibaba consumer expects to 2 billion by 2036 46080हांग्झू। चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने मंगलवार को कहा कि उसने 2020 तक 6,000 अरब युआन (912 अरब डॉलर) की कुल बिक्री का लक्ष्य रखा है। यह वित्त वर्ष 2015-16 के 3090 अरब युआन का लगभग दोगुना है। अलीबाबा ने हांग्झू में निवेशक सम्मेलन के दौरान यह अनुमान लगाया। सम्मेलन में कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा ने कहा कि कंपनी के 2036 तक दो अरब उपभोक्ता होने की उम्मीद है, जो 2016 के मुकाबले 42.3 करोड़ अधिक होंगे।

जैक ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों से नकली उत्पादों को हटाने के खिलाफ मुहिम तेज करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ‘‘अलीबाबा नकली उत्पादों की बिक्री बंद करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि जालसाजी, नकली उत्पाद और बौद्धिक संपदा चोरी से निपटने के लिए हम अधिक आश्वस्त हैं और इस समस्या को हल करेंगे।’’