businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आलिया भट्ट के ब्रांड एड-अ-माम्मा का बेंगलुरु में पहला स्टोर लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alia bhatt brand ad a mamma launches its first store in bengaluru 718904बेंगलुरु। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रमोटेड, बच्चों और माताओं के लिए कपड़े और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट बनाने वाले ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलुरु में अपना पहला स्टैंडअलोन स्टोर खोला है। दक्षिण भारत में ब्रांड का यह पहला स्टोर है पर देशभर में इसके अब तक चार स्टोर खुल चुके हैं। 
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में यह स्टोर खोले गए हैं। 2023 में रिलायंस रिटेल और एड-अ-माम्मा के बीच रणनीतिक करार हुआ था। ब्रांड की संस्थापक आलिया भट्ट ने कहा, "बेंगलुरु में ‘एड-अ-माम्मा’ का पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए एक मील का पत्थर है। रिलायंस के साथ साझेदारी में हमने अपने ब्रांड के तहत कपड़े, किताबें, खिलौनों के संग बहुत से प्रोडक्ट शामिल किए हैं।" 
बेंगलुरु स्थित मॉल ऑफ एशिया में 805 वर्ग फीट में फैले इस स्टोर को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ डिजाइन किया गया है। यहां 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्लास्टिक मुक्त किड्स वियर, मातृत्व के लिए खासतौर पर डिजाइन कपड़े, खिलौने, बैग व लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]