businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ग्राहकों को झटका:छूट घटेंगी,बढ सकती हैं दरें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel to reduce sops to its customersनई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल संचालन खर्च बढने के कारण अपनी कॉल दरों पर दी जा रही छूट कम करेगी। लागत वृद्धि की भरपाई के लिए कंपनी साधारण दर को बढाने के विकल्प पर भी विचार कर सकती है। यह जानकारी दिल्ली में बुधवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने दी।

उन्होंने कहा,हम कोशिश करेंगे कि साधारण दर को न छुआ जाए, लेकिन ऎसा समय आ सकता है जब इसमें वृद्धि की गुंजाइश हो सकती है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि गत कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 89 फीसदी बढा और कुल आय 13.5 फीसदी बढी।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 962 करोड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 509 करोड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 22,219 करोड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 19,582 करोड रूपये थी।