businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 8,312 करोड़ रुपये का भुगतान किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 airtel paid rs 8312 crore for 5g spectrum 523241नई दिल्ली । भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को हाल ही में संपन्न 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एयरटेल ने कहा कि उसने 5जी स्पेक्ट्रम बकाया के चार साल का अग्रिम भुगतान कर दिया है।

भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, "4 साल का यह अग्रिम भुगतान हमें हमारे ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो को देखते हुए 5जी रोलआउट को एक ठोस तरीके से चलाने की अनुमति देता है।"

एयरटेल के पास राइट्स इश्यू से पूंजी में 15,740.5 करोड़ रुपये हैं।

विट्टल ने कहा, "आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, सर्वोत्तम तकनीक और पर्याप्त मुफ्त नकदी प्रवाह के साथ, हम देश को विश्व स्तरीय 5जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं।"

कंपनी के अनुसार, अग्रिम भुगतान, स्पेक्ट्रम बकाया पर स्थगन और चार साल के लिए एजीआर से संबंधित भुगतान, भविष्य के नकदी प्रवाह को बढ़ाए और एयरटेल को 5जी रोल आउट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संसाधनों को समर्पित करने की अनुमति देगा।

भारत सरकार ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदाणी समूह की एक इकाई को 1.50 लाख करोड़ से अधिक मूल्य के 5जी स्पेक्ट्रम बेचे।

--आईएएनएस

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]