वायु प्रदूषण की जानकारी देगा ‘एयरलेंस डेटा’ मोबाइल एप
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2018 | 

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी परसेपियन ने एक नया मोबाइल एप
‘एयरलेंस डेटा’ लांच किया है, जो लोगों को निजी स्तर पर वायु प्रदूषण की
जानकारी देगी। यह एप डाउनलोड के लिए मुफ्त उपलब्ध है।
कंपनी ने एक
बयान में कहा कि अभी तक जो एप उपलब्ध हैं, वे शहर के स्तर पर वायु प्रदूषण
की जानकारी देते हैं, लेकिन ‘एयरलेंस डेटा’ स्थानीय स्तर पर वायु प्रदूषण
के आंकड़े मुहैया कराएगी और हर किसी को वायु प्रदूषण की सार्थक जानकारी
मुहैया कराएगा।
कंपनी ने कहा कि यह एप सैटेलाइट, ट्रैफिक आंकड़े,
मौसम पूर्वानुमान और विभिन्न सेंसरों के मिले आंकड़ों के आधार पर वायु
प्रदूषण का सटीक आंकड़ा मुहैया कराने में सक्षम है। कंपनी ने शहर के
विभिन्न इलाकों में खुद के सेंसर लगाए हैं।
शुरुआत में यह एप सिर्फ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए लांच किया गया है। बाद में इसे देश के अन्य भागों के लिए भी लांच किया जाएगा।
परसेपियन
के सहसंस्थापक डेवायन साहा ने बताया, ‘‘धुंध एक विकट समस्या है, जिससे लोग
पीडि़त हैं, क्योंकि प्रदूषण काफी बढ़ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए
हमने ‘एयरलेंस डेटा’ मोबाइल एप लांच किया है।’’
इससे पहले साल 2017
के अक्टूबर में परसेपियन ने एक नेसल प्यूरिफिकेशन डिवाइस लांच किया था। यह
डिवाइस सांस में ली जानी वाली हवा को फिल्टर करती है।
(आईएएनएस)
[@ क्यों वायरल हो रही जाह्नवी की ये तस्वीर, इसमें छुपा है राज]
[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]