...तो लाभ की स्थिति मे आएगी एयर एशिया
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2014 | 

पणजी। विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने कहा कि उसे लाभा की स्थिति में आने में लगभग एक साल का समय लगेगा।
एयर एशिया के समूह सीईओ टोनी फनांüडीज ने यहां डोबोलिम हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें और विमान लाने होंगे। हम छह विमानों को परिचालन में लाना चाहते हैं जिसके बाद हमें भरोसा है कि 12 महीने में हम लाभालाभ की स्थिति में आ जाएंगे।