businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एग्जिट पोल बाद सेंसेक्स 2,700 अंक से ज्यादा उछला, फिर 76 हजार के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 after the exit polls the sensex jumped more than 2700 points then crossed 76 thousand 643200मुंबई । एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को ऑल टाइम हाई पर खुले और 2,700 अंक के ज्यादा की छलांग लगाकर बीच कारोबार का नया रिकॉर्ड कायम किया। सेंसेक्स करीब 2600 अंक बढ़कर 76,582 अंक पर और निफ्टी करीब 800 अंक बढ़कर 23,338 अंक पर खुला।

खुलने के तुरंत बाद यह 2,777.58 अंक की तेज के साथ 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीच कारोबार का इसका पिछला रिकॉर्ड 27 मई को बना था जब इसने पहली बार 76 हजार को पार करते हुए 76,009.68 अंक को छुआ था। हालांकि, हल्की मुनाफावसूली के कारण सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 1,843 अंक या 2.49 प्रतिशत बढ़कर के साथ 75,804 अंक पर और निफ्टी 566 अंक या 2.51 प्रतिशत की तेजी लेकर 23,097 अंक पर कारोबार कर रहा था।

बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है और एनएसई पर 1,983 शेयर तेजी के साथ और 177 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बंपर तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1,306 अंक या 2.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,012 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 366 अंक या 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,050 अंक पर बना हुआ है।

इंडिया वीआईएक्स में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। यह 18.09 प्रतिशत गिरकर 20.15 अंक पर आ गया है।

बाजार के करीब सभी सूचकांक हरे निशान में हैं। ऑटो, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा, धातु, रियल्टी, एनर्जी, पीएसई और इन्फ्रा सूचकांक बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम, एलएंडटी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वालों में हैं।

एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, सोल और इंडोनेशिया के बाजारों में तेजी है। वहीं, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कच्चा तेल सपाट बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

प्रभुदास लीलाधर में वरिष्ठ टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष, वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी में 23,100 एक महत्वपूर्ण स्तर होगा। सेंसेक्स के लिए 75,600 एक मजबूत स्तर होने वाला है। जैसे ही बाजार इस स्तर के ऊपर कारोबार करने लगेगा, आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।

--आईएएनएस

 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]